सामूहिक विवाह मे बढ़ता खर्च : चिंता का विषय


 शादी विवाह मे फिजूल खर्च को रोकने के लिए सामूहिक विवाह का प्रचलन शुरू हुआ।  विभिन्न सामाजिक  संस्थाएं इस कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करा रही है।  राज्य सरकार भी इसको प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान राशि सामाजिक संघठनों के माध्यम से विवाहित दम्पति को FDR के रूप मे उपलब्ध कराती है।  दम्पति के माता-पिता को अधिक भार  नहीं पड़े इसलिए समाज के भामाशाओं और दानदाताओं से चंदा इकठा किया जाता है , उस चंदे की राशि से टेन्ट , भोजन व्यवस्था , निमंत्रण पत्र प्रकाशन , स्टेज कार्यक्रम , बैंड बाजे व घोड़े तथा दुल्हन के लिए अत्यधिक दहेज़ की व्यवस्था की जाती है।

 खर्चा चाहे समाज करे या व्यक्ति स्वयं करे , खर्चा तो खर्चा ही होता है।  कई जगह तो चार - पांच हज़ार लोगो के भोजन की व्यवस्था की जाती है।  दहेज़ की मात्रा इतनी अधिक होती है की उसे दिखावे के लिए प्रदर्शित किया जाता है जिसे सारे समाज के लोग प्रदर्शनी की तरह उस दहेज़ के सामान को देखते रहते है।  एक समाज ने तो सामूहिक विवाह में सौ वर्गगज का प्लाट भी दुल्हन के नाम करने की घोषणा की थी।  इस प्रकार यदि देखा जाये तो समाज का धन और समय  दोनों ही बर्बाद हो रहा है , इसका कोई अच्छा सन्देश समाज में नहीं जा रहा है।  एक ही समाज में सामूहिक विवाह के लिए कई संस्थाए बन रही है और एक दूसरी संस्था की होड़ में कौन कितना अधिक खर्च करेगा , इसी में लगे रहते है।

 सामूहिक विवाह का कार्यक्रम अपने मूल उद्देश्य से बहुत दूर भटक चुका है।  इस समय आवश्यकता है सादगी पूर्ण तरीके से कम से कम खर्च में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना चाहिए।  समाज के अग्रणी विचारको तो इसके लिए guideline बनानी चाहिए और प्रतिवर्ष उसमे सुधार करे कि कम से कम खर्च में अधिक से अधिक जोड़ो को विवाह सूत्र में बाँध सके।

Comments

  1. This is true reality, very well written blog.
    Society must act accordingly.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This is most important & Utmost Truth ! We must realize & seriously think over it in detail. I Request to all our Honorable & Respnsible society members to organize marriage ceremony in most simply and avoid pump & shows!

      Delete
    2. Really this is most important
      and utmost Truth .We must realize and think over it in detail . I Request all the Respected & Responsible society members to organize marriage ceremony most simply and avoid all pump & shows .

      Delete
  2. Very nice thoughts.

    ReplyDelete
  3. इस अच्छे विचार को समाज में धारण करना चाहिए

    ReplyDelete
  4. 100% true. We need more people like you sir to support simple weddings.

    ReplyDelete
  5. Society must be accept this truth and do proper planning.

    ReplyDelete
  6. This is the very true reality said.

    ReplyDelete
  7. Everyone should participate his duty with honesty against this system.

    ReplyDelete
  8. झूंटी शान अच्छे से अच्छे उद्देश्य को पीछे छोड़ देती है। इससे बचना ज़रूरी है।

    ReplyDelete
  9. अच्छे विचार व्यक्त किए गए हैं सामूहिक विवाह के आयोजकों को इस पर चिंतन करना चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जल संरक्षण की जीवंत परिपाटी

लुप्त होती महत्त्वपूर्ण पागी कला

बाजरी का धमाका: जी-20 सम्मेलन मे