शिक्षा में निवेश
अडाणी गु्रप के चैयरमैन श्री गौतम अडाणी ने 02 जून 2023 को हुए ओडिशा रेल हादसे में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, ऐसे सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया हैं। इस बात की जानकारी गौतम अडाणी ने खुद रविवार को ट्वीट कर दी। इस रेल हादसे में करीब 2000 लोगों ने अपने प्राण गंवाए। यह विश्व की सबसे भयंकर रेल दुर्घटना है। श्री गौतम अडाणी ने अपने विशाल हदय से जो उपरोक्त घोषणा की है वह सराहनीय व अनुकरणीय हैं।
हमारे मोहल्लें में, गाँव
में व आस-पास झांककर
देखेंगें तो यह
पता चलेगा कि
बहुत से बच्चे
धन के अभाव के कारण
स्कूल नहीं जा पाते हैं
या कुछ दिनों
के बाद में ही स्कूल
बीच में ही छोड़ देते
हैं और पैसा कमाने के
लिए विभिन्न प्रकार
के कार्य करते
हैं। उस समय उनको अपना
व अपने परिवार
का पेट पालना
ही प्रथम आवश्यकता
होती हैं। ऐसे
बच्चे भी देखे गए हैं
जो कुछ काम नहीं कर
सकते, वे भीख मांगकर, कूड़ा करकट
बीनकर, क्रासिंग पर
गाड़ियों के शीशे साफ करके
व बूट पॉलिस
करके अपना पेट
भरते हैं। यह स्थिति हमारे
देश के छोटे-बड़े शहरों
में और कस्बों
में स्पष्ट दिखाई
देती हैं।
एक तरफ जहाँ
गरीब बच्चे की
शिक्षा पर 1000 रूपये
महीने के भी व्यवस्था नहीं हो पाती, मध्यमवर्ग
के बच्चों पर
हजारों रूपया प्रतिमाह
खर्च होता हैं।
अमीरों के बच्चों
का खर्च तो प्रतिमाह लाखों रूपये
खर्च होता हैं।
हम अपने आसपास
या अपने ही गाँव शहर
या कस्बे में
पता करें कि आर्थिक कारणों
से किस बच्चे
की पढ़ाई नहीं
हो पा रही हैं। अपनी
क्षमता के अनुसार
ऐसे एक-दो बच्चों का
चयन करके उसे
पढ़ने का अवसर मिले इस
हेतु आर्थिक और
भावनात्मक सहयोग करने
का प्रण लें।
यदि एक व्यक्ति
जो सक्षम हैं
एक बच्चे की
भी शिक्षा की
जिम्मेवारी लेता हैं
तो हमारे देश
में हर वर्ष करोड़ों बच्चे
शिक्षित होकर स्वंय
का, अपने परिवार
का, अपने गाँव
शहर का नाम रोशन करेंगें
और देश के विकास की
मुख्यधारा में सम्मिलित
होगें। विद्या दान
सर्वोपरि दान हैं।
अतः अपने-अपने
मन में बच्चे
की फीस भरना,
पोशाक दिलवाना, पुस्तकें
व स्कूल बैग
दिलवाना, उनके लिए
पौष्टिक ब्रेकफास्ट व
लंच की व्यवस्था
करना, स्कूली शिक्षा
के अतिरिक्त नैतिक
शिक्षा, शारीरिक शिक्षा
में भी उसकी मदद करना
चाहिए। जिसकी आप
मदद करेंगें उसके
हदय से आपको हजारों दुआएँ
निकलेगी जो आपका भविष्य भी
संवार देगी। इस
प्रकार से शिक्षा
में किया गया
निवेश आपको हजारों
गुना करके प्रभु
लौटायेगा।
Do good have good
ReplyDeleteAmazing sirji I am Proud of you 🙏🙏
ReplyDeleteLost lives date is nor correct
ReplyDeleteGood informations is being provided by Sh Narain Das ji Prajapat. Many -many thanks to him for informing these type of social services .
ReplyDelete