Hydroponics : एक वरदान

 छत पर ऑर्गेनिक सब्जियाँ उगाने का आसान तरीका हैं हाईड्रोपोनिक्स। यह एक ऐसी विधी हैं जिसमें 90 प्रतिशत पानी की बचत तो होती ही हैं साथ ही उत्पादन भी सामान्य किचनगार्डन से दस गुना ज्यादा और लंबे समय तक मिलता रहता हैं। प्लास्टिक के पाईप में छेद करके उनमें पौधे लगाये जाते हैं प्लास्टिक में पानी जाता रहता हैं। उस पानी में आवश्यकता के अनुसार खनिज तत्त्व मिलाये जाते हैं। पानी के बहाव के लिए छोटा सा टुल्लु पम्प लगता हैं।

               हाईड्रोपोनिक्स सिस्टम ग्रीननेट से ढंका रहता हैं। सारी खेती शेडनेट में होती हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इसमें सर्पोट देकर पौधों को वर्टीकल बनाया जाता हैं। जिससे इनका उत्पादन दस गुना तक बढ़ जाता हैं। हाईड्रोपोनिक्स के ग्रीनशेड में खीरा, शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्ची, बैंगन, धनियाँ, पालक, पोदीना आदि हर मौसम में सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं। एक बार इस सिस्टम में खर्चा करने के बाद कोई खर्चा नहीं होता हैं। खरपतवार निकालने का इसमें झंझट नहीं हैं। ग्रीनशेड के अन्दर उत्पादन होने की वजह से कोई पक्षी या कीट सब्जियों को नुकसान नहीं पहुँचाते। खुले में सब्जियों की खेती की अपेक्षा हाईड्रोपोनिक्स में कम खर्च, कम पानी कम मेहनत से अच्छी गुणवत्ता की सब्जियाँ मिलती हैं।

               हाईड्रोपोनिक्स का सिस्टम लगाने के लिए मार्केट में बहुत सारी कम्पनियाँ काम करती हैं जो आपके यहाँ पूरा सिस्टम Turn Key Basis पर लगा देती हैं। कम्पनी के आदमी आपको ट्रेनिंग भी देते हैं और उसमें मिलने वाले खाद, बीज अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराते हैं। समय-समय पर कम्पनी का आदमी आकर अपनी सेवायें भी देता हैं अतः अगर आपके पास छत हो तो उसमें ग्रीनशेड लगाकर हाईड्रोपोनिक्स विधी से सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती कर लें अत्यंत लाभदायक हैं। कई जागरूक लोगों ने इस काम को काफी पहले ही शुरू कर दिया था और कम जगह में वर्टीकल खेती से लाभान्वित हो रहे हैं। छत चाहे छोटी हो या बड़ी अपनी आवश्यकता के अनुसार यह सिस्टम लगा सकते हैं।

Comments

  1. Thank you to represent our stste

    ReplyDelete
  2. Very nice information sir.
    I got it translated.

    ReplyDelete
  3. Very informative post sir.

    ReplyDelete
  4. Your article on hydroponics is a true blessing! It effectively highlights the advantages of this innovative cultivation method, such as efficient resource utilization, increased control over nutrients, and the potential to address food security issues. The practical tips and guidelines provided make it accessible for beginners. Overall, your article beautifully captures the potential of hydroponics as a boon for modern agriculture. Well done!

    ReplyDelete
  5. Very informative sir

    ReplyDelete
  6. This is really informative

    ReplyDelete
  7. Nice article sir

    ReplyDelete
  8. Wow, worth implementing!

    ReplyDelete
  9. Most Important & Informative !

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जल संरक्षण की जीवंत परिपाटी

लुप्त होती महत्त्वपूर्ण पागी कला

बाजरी का धमाका: जी-20 सम्मेलन मे